पानी में बहा WTC फाइनल का सारा रोमांच, बारिश के कारण खेल शुरू होने में देरी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां द रोज बाउल में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले के चौथे दिन भी बारिश की छाया पड़ी जिसके कारण मैच शुरू होने में देरी हो रही है। चिंता की बात यह है कि यहां आज सारे दिन बारिश होने की संभावना है जिसके कारण खेल शुरू होने पर संशय बना हुआ है।
तीसरे दिन रविवार को भी खराब रौशनी के कारण मुकाबला समय से पहले खत्म किया गया था। भारत की पहली पारी 217 रन पर सिमटी थी और स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 101 रन बनाए थे।
न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉनवे 54 रन और टॉम लाथम 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे जबकि कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन 12 रन और रॉस टेलर खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद हैं।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi