18 जून। 16 जून को जहां भारतीय टीम ने शानदार परफॉर्मेंस कर पाकिस्तान की टीम को धूल चटाने का काम किया जिससे पूरा भारतीय क्रिकेट खुशी से झुम उठा है।
भारतीय क्रिकेट फैन्स से लेकर क्रिकेट पंडित सभी भारतीय टीम के शानदार परफॉर्मेंस से खुश नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि भारत - पाक मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर भी मैच का मजा लेने के लिए मैनचेस्टर में थे और कमेंट्री के दौरान कई यादगार बातें फैन्स के साथ शेयर की।
इसी दौरान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इंग्लैंड में सेकेंड XI चैम्पियनशिप में सेकेंड XI चैम्पियनशिप में एमसीसी यंग क्रिकेटर्स की तरफ से खेल रहे हैं। इस चैंपियंसशिप में सरे सेकेंड XI के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर के ड्रीम गेंदबाजी कर कमाल कर दिया।
इस मैच के दौरान अर्जुन तेंदुलकर ने एक ऐसी इन-स्विंग गेंद फेंकी जिसपर बल्लेबाज बोल्ड हुआ। यह गेंद ड्रीम गेंद के तौर पर याद की जाएगी।
अर्जुन तेंदुलकर ने सरे सेकेंड XI के सलामी बल्लेबाज जेमी स्मिथ को अपनी इन-स्विंग गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इस गेंद को आप बार - बार देख सकते हैं।►
Arjun Tendulkar, take a bow!
— Lord's Cricket Ground (@HomeOfCricket) June 17, 2019
He took this stunning wicket this morning for @MCCYC4L.
Follow their progress versus @SurreyCricket 2nd XI https://t.co/Vs5CtV2o8N#MCCcricket pic.twitter.com/5Mb3hWNI70