टॉनटन, 18 जून (CRICKETNMORE)| वर्ल्ड के नंबर-1 हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने एक बार फिर बताया है कि वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने बेहतरीन जुझारूपन से सोमवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के मैच में विंडीज को सात विकेट से हार के लिए विवश कर दिया।
विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शाई होप (96), इविन लुइस (70) और शिमरन हेटमायेर के तेज 50 रनों के दम पर बांग्लादेश के सामने 322 रनों का लक्ष्य रखा। विंडीज के गेंदबाजी फॉर्म में है और यही देखते हुए बांग्लादेश की जीत की संभावनाएं कम लग रही थीं, लेकिन बांग्लादेश ने सिर्फ 41.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में उलटफेर हुआ है।
बांग्लादेश की 5 मैचों में दूसरी जीत है और इसके साथ ही वो पॉइंट्स टेबल में 5 पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम पांच मैचों में तीसरी हार के साथ सातवें नंबर है। दोनों टीमों का एक-एक मैच बारिश की भेंट चढ़ चुका है।