IND vs UAE: भारतीय गेंदबाजों ने ढाया दुबई में कहर, यूएई को 57 रनों पर किया ऑलआउट
एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने यूएई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएई की टीम को सिर्फ 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रनों पर ऑलआउट कर दिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला…
एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने यूएई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएई की टीम को सिर्फ 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रनों पर ऑलआउट कर दिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और कुलदीप यादव की अगुवाई में गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही ठहराते हुए यूएई को चारों खाने चित्त कर दिया।
यूएई ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन पहले विकेट के लिए 26 रनों की साझेदारी टूटते ही यूएई की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई और पूरी टीम सिर्फ 57 रनों पर ढेर हो गई। यूएई के लिए अलीशान शराफू (22) और मोहम्मद वसीम (19) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए। भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार जबकि शिवम दुबे ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए 3 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को भी एक-एक विकेट मिला।
अब भारत को ये मैच जीतने के लिए 58 रनों का लक्ष्य मिला है और यहां से उनके लिए ये जीत सिर्फ औपचारिकता नजर आती है।