1st Test: खराब शुरूआत के बाद लाबुशेन-स्मिथ ने संभाली ऑस्ट्रेलियाई पारी, टीम इंडिया के गेंदबाजों को किया परेशान
भारत के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन लंच के समय तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर रन बना लिए हैं। पहले सत्र का खेल खत्म होने पर मार्नस लाबुशेन 47 रन और स्टीव स्मिथ 19 रन बनाकर नाबाद रहे। देखें…
भारत के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन लंच के समय तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर रन बना लिए हैं। पहले सत्र का खेल खत्म होने पर मार्नस लाबुशेन 47 रन और स्टीव स्मिथ 19 रन बनाकर नाबाद रहे। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरूआत खराब रही और 2 रन के कुल स्कोर पर ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (1) और डेविड वॉर्नर (1) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद लाबुशेन और स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 74 रनों की अटूट साझेदारी की।
भारत के लिए मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट हासिल किया।