PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 349 रनों का विशाल लक्ष्य, मैकडरमोट और हेड ने मचाया धमाल

ऑस्ट्रेलिया ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 349 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही औऱ पहले ही ओवर में कप्तान एरॉन फिंच आउट होकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद बेन मैकडरमोट और ट्रेविस हेड ने दूसरे विकेट के लिए 162 रन जोड़े। मैकडरमोट ने अपना पहला वनडे शतक जड़ा और 108 गेंदों दस चौकों और चार छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली। वहीं हेड ने 70 गेंदों में छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 89 रन बनाए।
इसके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 59 रन और मार्कस स्टोइनिसन रन का योगदान दिया।
पाकिस्तान के लिए शहीन अफरीदी ने चार विकेट, मोहम्मद वसीम जूनियर ने दो, वहीं जाहिद महमूद और खुशदिल शाह ने एक-एक विकेट हासिल किया।