20 जून। बांग्लादेश ने जब आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी तो सभी ने उलटफेर कहा था, लेकिन बांग्लादेश ने अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज को जिस अंदाज में हराया है, उसे देखकर अब कोई भी उसे कमजोर टीम नहीं कह रहा।
आत्मविश्वास से लैस बांग्लादेश के सामने गुरुवार को मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया की चुनौती है। दोनों टीमें यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भिड़ेंगी।
हेड टू हेड
वनडे में दोनों टीमों के बीच 20 मैच हुए हैं जिसमें 18 मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं 1 मैच में बांग्लादेश की टीम को जीत मिली है। इसके अलावा एक मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ है।
वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप में अबतक दोनों टीम 2 दफा एक दूसरे के खिलाफ खेली है और दोनों दफा ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है।
कहां होगा मैच
ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
कितने बजे से शुरू होगा मैच
भारत के समयनुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा मैच
मौसम का हाल
इस मैच के दौरान ज्यादातर मौसम साफ रहने की उम्मीद है लेकिन मैच शुरू होने के एक दो घंटे के अंदर हल्की बारिश हो सकती है।
संभावित प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन कुल्टर नाइल, एडम जम्पा, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क।
बांग्लादेश : तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, महमदुल्लाह, मोसाद्दक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन मिराज, मशरफे मोर्तजा और मुस्तफिजुर रहमान।