AUS-W vs SA-W, World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
AUS-W vs SA-W, ICC Women's World Cup 2025: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 26वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार, 25 अक्टूबर को होलकर स्टेडियम, इंदौर में खेला जा रहा है। गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया…
AUS-W vs SA-W, ICC Women's World Cup 2025: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 26वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार, 25 अक्टूबर को होलकर स्टेडियम, इंदौर में खेला जा रहा है। गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया इलेवन: जॉर्जिया वोल, फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट।
साउथ अफ्रीका इलेवन: लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताज़मिन ब्रित्स, मारिजाने कैप, सुने लूस, एनेरी डर्कसेन, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), नादिन डी क्लार्क, क्लो ट्राईऑन, मसबत क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका।