1st ODI: बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के जीत के लिए दिया 304 रनों का लक्ष्य, तमीम-लिटन समेत 4 खिलाड़ियों ने ठोके पचास
बांग्लादेश क्रिके टीम ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 304 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए।
…
बांग्लादेश क्रिके टीम ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 304 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए।
बांग्लादेश की शुरूआत अच्छी रही और तमीम इकबाल औऱ लिटन दास ने मिलकर पहले विकेट के लिए 119 जोड़े। तमीम ने 88 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 62 रन की पारी खेली। रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे लिटन दास ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। 88 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने नौ चौके और एक छक्का जड़ा।
इसके अलावा अनामुल हक ने 62 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों से 73 रन, वहीं मुश्फिकुर रहीम ने 49 गेंदों में पांच चौकों की मदद से नाबाद 52 रन बनाए।
जिम्बाब्वे के लिए विक्टर न्याउची और सिकंदर रजा ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।