साउथम्प्टन, 24 जून | अफगानिस्तान क्रिकेट टीम आज यहां रोज बाउल मैदान पर विश्व कप-2019 के एक अहम मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी।
टूर्नामेंट के पहले पांच मैचों में एकतरफा हार झेलने के बाद अफगानिस्तान ने खिताब का प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम के खिलाफ पिछले मैच में अपने प्रदर्शन में सुधार किया।
इंग्लैंड के खिताब 397 रन खाने वाले अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने भारत को केवल 224 रनों पर ही समेट दिया। अफगानिस्तान के पास टूर्नामेंट में सबसे बड़ा उलटफेर करने का मौका था, लेकिन मोहम्मद नबी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। अफगानिस्तान को शनिवार को करीबी मैच में 11 रनों से हार झेलनी पड़ी।
कप्तान गुलबदीन नैब उम्मीद करेंगे कि अगले मैच में उनके बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों एकसाथ बेहतरीन प्रदर्शन करें।
वनडे में
7 मैच हुए हैं जिसमें 4 बांग्लादेश और 3 मैच अफगानिस्तान की टीम जीतने में सफल रही है।
वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 1 मैच ही खेला गया है जिसमें बांग्लादेश को जीत मिली है।
संभावित प्लेइंग XI
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, महमदुल्लाह, मेंहदी हसन, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान और मशरफे मोर्तजा।
अफगानिस्तान: असगर अफगान, मोहम्मद नबी, आफताब आलम, गुलबदिन नईब, हशमतुल्लाह शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरण, रहमत शाह, राशिद खान, इकरम अली खिल, हजरतुल्लाह जजई और मुजीब उर रहमान।