CWC 2025: बेथ मूनी के शतक और अलाना किंग की अर्धशतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दिया 222 रन का लक्ष्य
Australia Women vs Pakistan Women: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 9वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। यह मैच बुधवार (8 अक्टूबर) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी…
Australia Women vs Pakistan Women: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 9वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। यह मैच बुधवार (8 अक्टूबर) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 221 रन बनाए और पाकिस्तान के सामने 222 रन का लक्ष्य रखा। टीम की तरफ से बेथ मूनी ने शानदार शतक जमाते हुए 114 गेंदों में 109 रन की पारी खेली, जबकि अलाना किंग ने निचले क्रम पर अहम 51 रन जोड़े।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गईं, जबकि कप्तान एलिसा हेली 20 रन ही जोड़ सकीं। इसके बाद एलिस पेरी भी 5 रन पर पवेलियन लौट गईं। एक छोर पर बेथ मूनी ने मोर्चा संभाला और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 110 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्होंने 114 गेंदों में 109 रन बनाए जिसमें 11 चौके शामिल रहे। हालांकि, उन्हें मध्यक्रम से ज्यादा सहयोग नहीं मिला। एनाबेल सदरलैंड और एशले गार्डनर 1-1 रन बनाकर आउट हुईं, वहीं ताहिला मैक्ग्रा 5 रन पर और जॉर्जिया वेयरहम बिना खाता खोले लौट गईं।
लेकिन निचले क्रम में पहले किम गार्थ ने 11 रन बनाए और मूनी के साथ 39 रन की साझेदारी की। इसके बाद अलाना किंग ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। मूनी और किंग के बीच 9वें विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी हुई जिसने ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
पाकिस्तान की ओर से नाशरा संधू सबसे सफल गेंदबाज रहीं, उन्होंने 3 विकेट चटकाए। फातिमा सना और रमीन शमीम को 2-2 विकेट मिले जबकि डायना बेग और सादिया इकबाल को 1-1 सफलता मिली।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फीब लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, ताहिला मैक्ग्रा, जार्जिया वेयरहम, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शूट।
पाकिस्तान: मुनीबा अली, सदफ शमास, सिद्रा अमीन, इमन फातिमा , सिद्रा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, रमीन शमीम, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल।