11 जून,(CRICKETNMORE)। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट की नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। उनमें 140 की स्पीड से गेंद को दोनों तरफ स्विंग करवाने की काबिलियत है।
हाल ही में एक वेब शो के दौरान जब भुवनेश्वर से पूछा गया कि किस बल्लेबाज के सामनें गेंदबाजी करने में उन्हें अब तक सबसे ज्यादा परेशानी हुई है। जिसके बाद सबको लग रहा था कि वह विराट कोहली और एबी डी विलियर्स जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का नाम लेंगे। लेकिन भुवी ने इस सवाल का बड़ा ही मजेदार जवाब दिया।
एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएंगे आप
भुवी ने कहा, “ कोई भी बल्लेबाज जो फॉर्म में हो। यहां तक कि अगर टीम का ग्यारवां बल्लेबाज फॉर्म में है तो आप उसे गेंदबाजी कराना पसंद नहीं करेंगे। मुझसे कई लोगों ने पूछा है कि कौन सा बल्लेबाज सबसे खतरनाक है। लेकिन मेरा हमेशा से मानना है कि किसी भी फॉर्म में आए हुए बल्लेबाज को गेंदबाजी करना मुश्किल होती है और उसकी विकेट लेने में कठिनाई होती है।