11 जून,(CRICKETNMORE)। स्कॉटलैंड ने एडिनबर्ग में खेले हुए रोमांचक वनडे मैच में दुनिया की नंबर 1 टीम इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया। 372 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 48.5 ओवरों में 365 रनों पर ऑलाउट हो गए।
यह इंग्लैंड के खिलाफ स्कॉटलैंड की वनडे क्रिकेट में पहली जीत है। इइसके साथ ही स्कॉटलैंड की टीम के नाम एक औऱ अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएंगे आप
वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब रैकिंग में नंबर 1 पर काबिज टीम को किसी एसोसिएट देश के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।
इसके अवाला स्कॉटलैंड द्वारा इस मैच में बनाया गया स्कोर वनडे क्रिकेट में किसी एसोसिएट देश द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले ये रिकॉर्ड केन्या के नाम , जिसने साल 1997 में बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए थे।
England's 6-run defeat to Scotland is the first occasion of the then No.1 ranked ODI side losing to an Associate nation in an ODI. #SCOvENG
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) June 10, 2018
Scotland becomes the first Associate nation to score 350+ in an ODI.
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) June 10, 2018
Previous highest ODI total for an Associate team is 347/3 by Kenya against Bangladesh in 1997. #SCOvENG