ZIM Vs SL: ब्रायन बेनेट, सिकंदर रज़ा और रयान बर्ल ने खेली अहम पारियां, जिम्बाब्वे ने श्रीलंका के सामने रखा 147 रन का लक्ष्य
Pakistan T20I Tri-Series 5th T20, Zimbabwe vs Sri Lanka: जिम्बाब्वे ने रावलपिंडी में खेले जा रहे टी20 ट्राई नेशन सीरीज के पांचवें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 146 रन बनाए। शुरुआत भले ही खराब रही हो, लेकिन ब्रायन बेनेट, कप्तान सिकंदर रज़ा और…
Pakistan T20I Tri-Series 5th T20, Zimbabwe vs Sri Lanka: जिम्बाब्वे ने रावलपिंडी में खेले जा रहे टी20 ट्राई नेशन सीरीज के पांचवें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 146 रन बनाए। शुरुआत भले ही खराब रही हो, लेकिन ब्रायन बेनेट, कप्तान सिकंदर रज़ा और रयान बर्ल की संयमभरी बल्लेबाजी ने टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया।
जिम्बाब्वे की पारी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। तादिवानाशे मरुमनि सिर्फ 4 रन और डायोन मायर्स 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ब्रेंडन टेलर भी 14 रन ही जोड़ पाए, जिससे टीम शुरुआती दबाव में रही।
ऐसे में ओपनर ब्रायन बेनेट ने एक छोर संभालते हुए 26 गेंदों में 34 रन की पारी खेली और स्कोरबोर्ड को संभाला। मध्य ओवरों में कप्तान सिकंदर रज़ा ने जिम्मेदारी भरी बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 37 रन जोड़े और रनगति को बनाए रखा।
अंतिम ओवरों में रयान बर्ल ने तेजतर्रार अंदाज़ में 26 गेंदों में 37 रन ठोककर टीम को मजबूती दी। इन महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 146 रन का लड़ने लायक स्कोर खड़ा किया।
श्रीलंका की ओर से महीश थीक्षाना और वानिंदु हसरंगा सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। दोनों ने 2-2 विकेट झटके, जबकि एक सफलता दासुन शनाका को मिली।
टीमें इस मैच के लिए
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कामिल मिशारा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, जेनिथ लियानगे, दासुन शनाका (कप्तान), पवन रथनायके, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, महीश थीक्षाना, ईशान मलिंगा।
जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): ब्रायन बेनेट, तादिवानाशे मारुमानी, डायोन मायर्स, ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर), सिकंदर रजा (कप्तान), रयान बर्ल, ताशिंगा मुसेकिवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैड इवांस, टिनोटेंडा मापोसा, रिचर्ड नगारवा।