Feb.5 - इस बल्लेबाज का विकेट लेने पर चहल को सबसे ज्यादा खुशी
चहल ने बताया कि दूसरे वन-डे में लिए पांच विकेट में सबसे स्पेशल विकेट उन्हें किसका लगा। चहल ने कहा, 'मेरे ख्याल से डुमिनी का विकेट पांचों में से सबसे बेहतर रहा क्योंकि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। मैंने उनके साथ आईपीएल में खेला है और वह अंतिम ओवरों…
Advertisement
Chahal
चहल ने बताया कि दूसरे वन-डे में लिए पांच विकेट में सबसे स्पेशल विकेट उन्हें किसका लगा। चहल ने कहा, 'मेरे ख्याल से डुमिनी का विकेट पांचों में से सबसे बेहतर रहा क्योंकि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। मैंने उनके साथ आईपीएल में खेला है और वह अंतिम ओवरों में अपना खेल बदल लेते हैं। इसलिए हमारी योजना थी कि डुमिनी को धीमी गेंदे डालेंगे, यह कारगर साबित हुई।'
Read Full News: Feb.5 - इस बल्लेबाज का विकेट लेने पर चहल को सबसे ज्यादा खुशी