
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। सात मैच में दो जीत के साथ चेन्नई पॉइंट्स टेबल में नौंवे नंबर पर, वहीं पंजाब सात में तीन जीत के साथ आठवें नंबर पर है।
पंजाब की टीम में तीन बदलाव देखने को मिले हैं। शाहरुख खान, नाथन एलिस और वैभव अरोड़ा की जगह भानुका राजपक्षा, संदीप शर्मा और ऋषि धवन को मौका मिला है।
टीमें:
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, ड्वेन प्रीटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी, महीश थीक्षाना