इंग्लैंड के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज को मिली हार लेकिन क्रिस गेल ने अपने ऐसे कारनामें से जीता फैन्स का दिल
15 जून। इंग्लैंड ने शुक्रवार को द रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने चौथे मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से करारी मात दी। इस मैच में जो रूट ने शतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड को जीत दिलाई।
भले ही वेस्टइंडीज की टीम को हार का सामना…
15 जून। इंग्लैंड ने शुक्रवार को द रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने चौथे मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से करारी मात दी। इस मैच में जो रूट ने शतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड को जीत दिलाई।
भले ही वेस्टइंडीज की टीम को हार का सामना करना पड़ा है लेकिन मैच के दौरान क्रिस गेल ने अपनी अदाओं से हर किसी फैन्स का दिल जीत लिया।
बल्लेबाजी में क्रिस गेल केवल 36 रन ही बना पाए लेकिन अपनी गेंदबाजी के दौरान गेल ने 5 ओवर किए और 22 रन खर्च किए।
आपको बात दें कि जब क्रिस गेल अपने स्पेल का पहला ओवर करने आए तो अपने पहली ओवर में उन्होंने केवल 1 रन की खर्च किए जिसके बाद उन्होंने बल्लेबाज जो रूट की तरफ देखकर सैल्यूट किया।
गेल के इस अंदाज को देखकर क्रिकेट फैन्स और बल्लेबाज रूट भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।