इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने रविवार (23 जून) को बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। जॉर्डन ने 2.5 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
जॉर्डन ने सभी 4 विकेट 19वें ओवर में चटकाए, जिसमें हैट्रिक भी शामिल थी। जॉर्डन ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर कोरी एंडरसन को आउट किया। इसके बाद तीसरी गेंद पर अली खान, चौथी गेंद पर नोस्तुश केंजीगे और पांचवीं गेंद पर सौरभ नेत्रवलकर को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की।
जॉर्डन इंग्लैंड के पहले पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 इंटनरेशनल में हैट्रिक ली है।
इसके अलावा जॉर्डन दूसरे खिलाड़ी बने हैं, जिसने टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले में एक ओवर में 4 विकेट लेने का कारनामा किया है। इससे पहले 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के खिलाफ हुए मैच में आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर ने एक ओवर में 4 विकेट हासिल किए थे।
गौरतलब है कि इस मैच में इंग्लैंड ने 10 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद अमेरिका की टीम 18.5 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 9.4 ओवर में बिना कोई विकेट गवाए जीत हासिल कर ली।