वेस्टइंटीज ने सोमवार (24 जून) को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य दिया है। साउथ अफ्रीका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी।
वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और 5 रन के कुल स्कोर तक शाई होप और निकोलस पूरन आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रोस्टन चेज और काइल मेयर्स ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़े। चेज ने 42 गेंदों में 3 चौकों और 2 छ्क्कों की मदद से 52 रन, वहीं मेयर्स ने 34 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 35 रन की पारी खेली।
इन दोनों के अलावा कोई और खिलाड़ी क्रीज पर नहीं टिक सका। जिस कारण साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गवाकर 135 रन ही बना सकी।
साउथ अफ्रीका के लिए शानदार गेदंबाजी करते हुए तबरेज शम्सी ने 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मार्को यान्सेन, केश महाराज, कागिसो रबाडा और कप्तान एडेन मार्करम ने 1-1 विकेट हासिल किया।
बता दें कि ग्रुप 2 से पहले ही इंग्लैंड सेमीफाइनल कर चुकी है। इस मैच तो जीतने वाली टीम ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनेगी।