साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने सोमवार (24 जून) को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के मुकाबले में अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। डी कॉक ने शानदार विकेटकीपिंग करते हुए केशव महाराज द्वारा डाले गए पारी के 13वें ओवर की चौथी गेंद पर वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल को स्टंप आउट किया।
पॉवेल को स्टंप करने के साथ ही डी कॉक दुनिया के पहले खिलाड़ी और विकेटकीपर बन गए हैं, जिन्होंने विकेट के पीछे से 100 शिकार किए हैं। डी कॉक ने अभी तक इस फॉर्मेट में 82 कैच औऱ 18 स्टंपिंग की है।
इस लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी दूसरे नंबर पर हैं। जिनके नाम इस फॉर्मेट में 91 शिकर दर्ज हैं। धोनी ने अपने करियर के दौरान 57 कैच लपके औऱ 34 स्टंपिंग की थी।
Quinton de Kock becomes the FIRST ever player to affect 100+ dismissals in men's T20Is - 82 catches & 18 stumpings so far.
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) June 24, 2024
Most dismissals in men's T20Is :-
100 - Quinton de Kock
91 - MS Dhoni
85 - Irfan Karim
84 - Jos Buttler
81 - David Miller #T20WorldCup