इंग्लैंड के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने रविवार (23 जून) को बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में 38 गेंदों में 6 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 83 रन की पारी खेली। इस तूफानी पारी के साथ ही बटलर ने खास रिकॉर्ड बना दिया।
बटलर टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, उनके अब 33 पारियों में 43 छक्के हो गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर औऱ रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, इन दोनों खिलाड़ियों के नाम 40-40 छक्के दर्ज हैं।
63 छक्के के साथ क्रिस गेल इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
गौरतलब है कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद अमेरिका की टीम 18.5 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 9.4 ओवर में बिना कोई विकेट गवाए जीत हासिल कर ली।
Most Sixes in T20 World Cup History
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) June 24, 2024
63 - Chris Gayle
43 - Jos Buttler*
40 - Rohit Sharma
40 - David Warner
33 - Yuvraj Singh
32 - Virat Kohli