
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रेग मैकमिलन ने भारत और न्यूजीलैंड की बेस्ट वनडे इलेवन चुनी है। जिसमें उन्होंने भारत के 8 औऱ अपने देश के सिर्फ 3 खिलाड़ियों को जगह दी है। मैकमिलन ने बतौर ओपनर सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा को चुना है और मिडल ऑर्डर में विराट कोहली,रॉस टेलर, युवराज सिंह और क्रिस केर्न्स को रखा है।
मैकमिलन ने अपनी टीम की कप्तान विराट कोहली के बनाया है।
इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर एमएस धोनी को चुना है। गेंदबाजी विभाग में एक स्पेशलिस्ट स्पिनर अनिल कुंबले हैं और तेज गेंदबाजी के लिए कपिल देव, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।
क्रेग मैकमिलन द्वारा चुनी गई भारत-न्यूजीलैंड की बेस्ट वनडे इलेवन
सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), रॉस टेलर, युवराज सिंह, क्रिस केर्न्स, एमएस धोनी (विकेटकीपर), कपिल देव, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह औऱ ट्रेंट बोल्ट
Craig McMillan picks his combined India & New Zealand ODI X1. pic.twitter.com/D49MTj1e4B
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 27, 2022