21 जून,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए मैच में जुझारू बांग्लादेश को 48 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस विश्व कप की विशाल स्कोर की परंपरा को निभाया और 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 381 रन बोर्ड पर टांग दिए। बांग्लादेश ने काफी संघर्ष किया, लेकिन फिर भी वो 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 333 रन ही बना सकी।
ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो रहे ओपनिंग बल्लेबाज,जिन्होंने अपने वनडे करियर का 16वां शतक जड़ा। वॉर्नर ने 147 गेंदों में 14 चौकों औऱ 5 छक्कों की मदद से 166 रन की पारी खेली।
इस पारी के साथ ही उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वॉर्नर वर्ल्ड कप में दो बार 150 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने 2015 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 178 रन की पारी खेली थी।
गौरतलब है कि वॉर्नर मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं,अब तक वह सबसे ज्यादा 447 रन बना चुके हैं।
David Warner becomes the first batsman to play two 150-plus knocks in ICC ODI World Cups.#AUSvBAN
— Umang Pabari (@UPStatsman) June 20, 2019