21 जून। आईसीसी विश्व कप-2019 में आज मेजबान इंग्लैंड का सामना श्रीलंका से हेडिंग्ले मैदान पर होगा। अपने पिछले मैच में आस्ट्रेलिया से 87 रनों से मात खाने वाली श्रीलंका को अगर इंग्लैंड को हराना है तो उसे कुछ हैरतअंगेज प्रदर्शन ही करना होगा क्योंकि इंग्लैंड की जो फॉर्म है उसे देखकर लगता है कि वह इंग्लैंड की टीम से मात खा जाएगी।
इंग्लैंड ने इस मैच से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर विशाल स्कोर खड़ा किया था। अफगानिस्तान की गेंदबाजी श्रीलंका की गेंदबाजी से थोड़ी बेहतर है और उसके पास श्रीलंका से बेहतर स्पिनर हैं, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने स्पिन के खिलाफ अपनी कमजोरी को बैकफुट पर रखा और फ्रंटफुट पर आकर राशिद खान जैसे कंजूस गेंदबाजी की बख्खियां उधेड़ी थीं।
हेड टू हेड
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप में कुल 10 मैच हुए हैं जिसमें 6 मैच जीतने में सफल रही है तो वहीं श्रीलंका की टीम 4 मैच जीतने में कामयाब रही है।
वनडे में
इसके साथ - साथ वनडे में दोनों टीमों के बीच 74 मैच खेले गए हैं जिसमें 36 मैच में इंग्लैंड की टीम को जीत मिली है तो वहीं 35 मैच में श्रीलंका की टीम को जीत मिली है।