Advertisement

Weather UPDATE Match 27th: इंग्लैंड vs श्रीलंका, जानिए आजके मैच में बारिश होगी या नहीं ?

21 जून। आईसीसी विश्व कप-2019 में आज मेजबान इंग्लैंड का सामना श्रीलंका से हेडिंग्ले मैदान पर होगा। अपने पिछले मैच में आस्ट्रेलिया से 87 रनों से मात खाने वाली श्रीलंका को अगर इंग्लैंड को हराना है तो उसे कुछ हैरतअंगेज...

Advertisement
Weather UPDATE Match 27th: इंग्लैंड vs श्रीलंका, जानिए आजके मैच में बारिश होगी या नहीं ? Images
Weather UPDATE Match 27th: इंग्लैंड vs श्रीलंका, जानिए आजके मैच में बारिश होगी या नहीं ? Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 21, 2019 • 01:00 PM

21 जून। आईसीसी विश्व कप-2019 में आज मेजबान इंग्लैंड का सामना श्रीलंका से हेडिंग्ले मैदान पर होगा। अपने पिछले मैच में आस्ट्रेलिया से 87 रनों से मात खाने वाली श्रीलंका को अगर इंग्लैंड को हराना है तो उसे कुछ हैरतअंगेज प्रदर्शन ही करना होगा क्योंकि इंग्लैंड की जो फॉर्म है उसे देखकर लगता है कि वह इंग्लैंड की टीम से मात खा जाएगी। 

इंग्लैंड ने इस मैच से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर विशाल स्कोर खड़ा किया था। अफगानिस्तान की गेंदबाजी श्रीलंका की गेंदबाजी से थोड़ी बेहतर है और उसके पास श्रीलंका से बेहतर स्पिनर हैं, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने स्पिन के खिलाफ अपनी कमजोरी को बैकफुट पर रखा और फ्रंटफुट पर आकर राशिद खान जैसे कंजूस गेंदबाजी की बख्खियां उधेड़ी थीं। 

उस मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने विश्व कप इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक जमाया था। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो, जोए रूट, मोइन अली ने तूफानी बल्लेबाजी की थी। इन चारों से तो श्रीलंका को सर्तक रहना होगा साथ ही जोस बटलर और बेन स्टोक्स को भी उसे भूलना नहीं होगा। 

श्रीलंका के पास लसिथ मलिंगा जैसा विश्व स्तरीय गेंदबाज है लेकिन मलिंगा अपनी उस फॉर्म में नहीं है जिसके लिए वे मशहूर हैं। फिर भी श्रीलंका की उम्मीदें उन पर ही होंगी। उनके अलावा नुवान प्रदीप से भी टीम उम्मीद लगा सकती है।

अगर श्रीलंकाई बल्लेबाजी की बात की जाए तो कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और कुशल परेरा ने जिस तरह से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआत की थी उससे मौजूदा विजेता के माथे पर शिकन आ गई थी। 335 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 15.3 ओवरों में 115 रन जोड़े थे। 

इन दोनों से पहले की तरह अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, लेकिन लाहिरू थिरिमाने, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज साथ नहीं देते हैं तो नतीजा सिपर ही होगा। 

कहां होगा मैच

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 21, 2019 • 01:00 PM

हेडिंग्ले, लीड्स

Trending

कितने बजे से शुरू होगा मैच

भारत के समयनुसार मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा 

कैसा रहेगा मौसम

मौसम की बात करें तो हेडिंग्ले, लीड्स में मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना कम नजर आ रही है। इसका मतलब है ये कि मैच का लुत्फ फैन्स उठा सकेंगे।

संभावित प्लेइंग XI

इंग्लैंड: जॉनी बेयरेस्टो, जेम्स विंस, जो रूट, इयोन मोर्गन, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोईन अली, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और लियम प्लंकेट।

श्रीलंका:दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, लाहिरू थिरिमाने, कुसल मेंडिस, मिलिंदा समरवीरा, थिसारा परेरा, धनंजय डी सिल्वा, इसुरू उदाना, नुवान प्रदीप, लसिथ मलिंगा और सुरंगा लकमल।

Advertisement

Advertisement