IPL 2022: डेविड वॉर्नर ने तूफानी पचास से रचा इतिहास, रोहित शर्मा के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी की
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने गुरुवार (20 अप्रैल) को पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा और 30 गेंदों में दस चौकों औऱ एक छक्के की मदद से नाबाद 60 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
वॉर्नर…
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने गुरुवार (20 अप्रैल) को पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा और 30 गेंदों में दस चौकों औऱ एक छक्के की मदद से नाबाद 60 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
वॉर्नर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने 1000 रन पूरे कर लिए। पंजाब के खिलाफ इतने रन बनाने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वह रोहित शर्मा के बाद इस टूर्नामेंट के दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक फ्रेंचाइजी के खिलाफ एक हजार रन बनाए हैं।
बता दें कि रोहित ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 30 मैच में 1018 रन बनाए हैं। वहीं वॉर्नर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 22 मैच में 1005 रन बना लिए हैं।