पाकिस्तान की इस खूबसूरत महिला क्रिकेटर को यह भारतीय दिग्गज है काफी पसंद, जानिए
12 फरवरी। पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर सना मीर ने एक साक्षात्कार में खुलासा कि किया है कि उन्हें भारत को महेंद्र सिंह धोनी बेहद ही कमाल के क्रिकेटर लगते हैं और उन्हें वो काफी पसंद करती हैं।
केकेआर की मालकिन जूही चावला की बेटी है बेहद खूबसूरत,जरूर देखें
इसेक अलावा सना मीर कोहली को भी एक शानदार खिलाड़ी मानती हैं और उन्हें लगता है इस समय पुरूष क्रिकेट में विराट के जैसा कोई खिलाड़ी नहीं है। पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के बारे में अपनी राय रखते हुए सना मीर ने कहा है कि वो एक बेहद ही दिलचस्प और मजेदार खिलाड़ी हैं।
सना मीर ने अबतक अपने 105 वनडे करियर में कुल 1421 रन बनाए हैं और साथ ही 79 टी- 20 इंटरनेशनल में कुल 673 रन बनाए हैं।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi