इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। तीसरे दिन टी-ब्रेक तक भारत ने एक विकेट खोकर 37 रन बना लिए हैं और अब भारत की कुल बढ़त 169 रन की हो गई है जबकि अभी भी नौ विकेट हाथ में हैं। इससे पहले इंग्लैंड की टीम तीसरे दिन पहली पारी में 284 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही पहली पारी में भारत को कुल 132 रनों की बढ़त मिली है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 84 रनों से आगे खेलने उतरी थी। जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने मिलकर ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और छठे विकेट के लिए 66 रन जोड़े। स्टोक्स के पवेलियन लौटने के बाद बेयरस्टो ने सैम बिलिंग्स (36) के साथ मिलकर रनों की रफ्तार को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की।
बेयरस्टो की शुरूआत धीमी रही लेकिन तीसरे दिन तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा औऱ 140 गेंदों में 14 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 106 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए।