इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, देखें लॉर्ड्स टेस्ट के दुसरे दिन की VIDEO हाइलाइट्स

डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडेल के शानदार अर्धशतक के दम पर न्यूजीलैंड ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार (3 जून) को खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए लिए हैं। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 227 रनों की बढ़त हासिल कर ली। दूसरे दिन मिचेल 188 गेंदों में 11 चौके की मदद से नाबाद 97 रन, वहीं ब्लंडेल ने 182 गेंदों में 12 चौके की बदौलत नाबाद 90 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
इससे पहले इंग्लैंड की टीम दूसरे दिन 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन से आगे खेलने उतरी थी, जिसके बाद मेजबान टीम 141 रनों पर ढेर हो गई और कुल 9 रन की बढ़त हासिल की।
देखें हाइलाइट्स