जो रूट और जेसन रॉय का अर्धशतक, दोनों ने मिलकर इंंग्लैंड की पारी को संवारा
30 मई। 1 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद जेसन रॉय और जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी कर इंग्लैंड की पारी को संभाल लिया है। दोनों ने 100 रनों की पार्टनरशिप दूसरे विकेट के लिए कर ली है।
जेसन रॉय और जो रूट अर्धशतक जमाने में भी सफल हो गए…
30 मई। 1 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद जेसन रॉय और जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी कर इंग्लैंड की पारी को संभाल लिया है। दोनों ने 100 रनों की पार्टनरशिप दूसरे विकेट के लिए कर ली है।
जेसन रॉय और जो रूट अर्धशतक जमाने में भी सफल हो गए हैं। जेसन रॉय ने अपने वनडे करियर का 15वां अर्धशतक जमाने में सफल हो गए हैं तो वहीं जो रूट ने 31वां अर्धशतक ठोक दिया है।
ये खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 18 ओवर में 102 रन बना लिए हैं। जॉनी बेयरस्टो बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे थे। इमरान ताहिर ने उन्हें आउट किया था।
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। एक समय जब जॉनी बेयरस्टो आउट हुए तो लगा कि साउथ अफ्रीकी टीम इंग्लैंड पर हावी हो जाएगी लेकिन फिर जेसन रॉय और जो रूट ने पारी को संभाल लिया।