जेसन रॉय अर्धशतक जमाकर आउट, वनडे के पिछले 6 पारियों में किया ऐसा खास कमाल
जेसन रॉय साउथ अफ्रीकी गेंदबाज आंदिले फेहुक्वायो की शॉर्ट गेंद पर चकमा खा गए और अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसी के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। इंग्लैंड की टीम का दूसरा विकेट गिरा।
जेसन रॉय ने 54 रन की पारी खेली। अपनी पारी में जेसन रॉय ने 53…
जेसन रॉय साउथ अफ्रीकी गेंदबाज आंदिले फेहुक्वायो की शॉर्ट गेंद पर चकमा खा गए और अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसी के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। इंग्लैंड की टीम का दूसरा विकेट गिरा।
जेसन रॉय ने 54 रन की पारी खेली। अपनी पारी में जेसन रॉय ने 53 गेंद का सामना किया और 8 चौके जड़े। जेसन रॉय और जो रूट ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 106 रन की पार्टनरशिप की।
आपको बता दें कि पिछले 6 वनडे मैच में जेसन रॉय ने 123(85), 2(4), 87(98), 76(55), 114(89) और 54(53) का स्कोर बनानें का कमाल कर दिखाया है।