इयोन मोर्गन T20I में पूरा किया अनोखा शतक,ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन मंगलवार को भारत के खिलाफ यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच के दौरान 100वां टी-20 मैच खेलने वाले इंग्लैंड के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए।
34 वर्षीय मोर्गन टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी…
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन मंगलवार को भारत के खिलाफ यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच के दौरान 100वां टी-20 मैच खेलने वाले इंग्लैंड के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए।
34 वर्षीय मोर्गन टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले पाकिस्तान के शोएब मलिक (116 मैच), भारत के रोहित शर्मा (109) और न्यूजीलैंड के रॉस टेलर (102) मैच खेल चुके हैं। शोएब के नाम टी-20 में सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड है।
मोर्गन ने टी-20 क्रिकेट में अबतक 30.34 के औसत से 2306 रन बनाए हैं और 14 अर्धशतक जड़े हैं। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड फिलहाल पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। इंग्लैंड ने पहला मैच आठ विकेट से जीता था जबकि उसे दूसरे मुकाबले में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।