अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान बोले,जिम्बाब्वे के साथ टी-20 सीरीज सही समय आयोजित हुई
अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान का मानना है कि जिम्बाब्वे के साथ होने वाली टी20 सीरीज एशिया कप और टी20 विश्व कप को देखते हुए सही समय पर आयोजित हो रही है। अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच 17 मार्च से तीन मैचों की टी20 सीरीज यहां शेख जैयद स्टेडियम में…
अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान का मानना है कि जिम्बाब्वे के साथ होने वाली टी20 सीरीज एशिया कप और टी20 विश्व कप को देखते हुए सही समय पर आयोजित हो रही है। अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच 17 मार्च से तीन मैचों की टी20 सीरीज यहां शेख जैयद स्टेडियम में खेली जाएगी। अफगानिस्तान ने इससे पहले पिछले साल मार्च में आयरलैंड को टी20 सीरीज में 2-1 से मात दी थी।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, अफगान ने कहा, "एशिया कप और टी20 विश्व कप की तैयारियों को देखते हुए टी20 सीरीज सही समय पर आयोजित हुई है। इससे हमें अच्छा अनुभव मिलेगा। टी20 प्रारूप में हमारे पास अच्छा अनुभव है, लेकिन हम जितना खेलेंगे उतना सुधार हमारे अंदर आएगा।"
अफगानिस्तान हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ संपन्न हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद टी20 सीरीज के लिए उतर रही है। अफगान ने स्वीकार किया कि टीम में टेस्ट प्रारूप के अनुभव की कमी है।
अफगान ने कहा, "हमने इस मैच से काफी कुछ सीखा। अगली बार हम तैयारी शिविर करने की कोशिश करेंगे और चार दिन के मैच आयोजित करेंगे, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल हमारे पास इतना अनुभव नहीं है। हमें कड़ी मेहनत और अपने कौशल पर काम करने की जरूरत है, क्योंकि टेस्ट मैच का कौशल सीमित प्रारूप से काफी अलग है।"