इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने रविवार को नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में मोर्गन ने आठ गेंद खेली और 0 पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। पहले वनडे मैच में भी मोर्गन 0 पर आउट हुए थे।
मोर्गन वनडे में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने इंग्लैंड के खिलाड़ी बन गए हैं। यह 15वीं बार है जब मोर्गन बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे हैं। मार्कस ट्रेस्कोथिक इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, जो 13 बार वनडे में 0 पर आउट हुए हैं।
बतौर कप्तान वनडे में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने के मामले में मोर्गन संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस फॉर्मेट में वह 11वीं बार बतौर कप्तान खाता खोलने में असफल रहे हैं, उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (11 बार) की बराबरी की। 15-15 बार के साथ श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुना राणातुंगा और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।