CWC 2025: फातिमा सना की धमाकेदार गेंदबाज़ी, पाकिस्तान ने इंग्लैंड को राका मजह 133 रन पर
England Women vs Pakistan Women, ICC Women's World Cup 2025: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के 16वें मुकाबले में बुधवार, 15 अक्टूबर को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में इंग्लैंड और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और इंग्लिश बल्लेबाजों को शुरुआत से ही…
England Women vs Pakistan Women, ICC Women's World Cup 2025: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के 16वें मुकाबले में बुधवार, 15 अक्टूबर को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में इंग्लैंड और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और इंग्लिश बल्लेबाजों को शुरुआत से ही मुश्किल में डाल दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 31 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 133 रन ही बना पाई। मैच के शुरुआती चरण में ही पाकिस्तान की गेंदबाज़ी का दबदबा देखने को मिला, जहां इंग्लैंड ने 22 रन के भीतर दोनों सलामी बल्लेबाज़ गंवा दिए। वहीं शुरुआती 25 ओवर तक स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 79 रन थे और सात विकेट गिर चुके थे।
इसके बाद बारिश शुरु हो गई जिसकी वजह से मुकाबले को घटाकर 31-31 ओवर का कर दिया गया। इंग्लैंड के लिए चार्लोट डीन ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए, जबकि एम अर्लॉट ने 18 रनों का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे और 6 बल्लेबाज तो दो अंकों तक भी नहीं पहुंच सके।
पाकिस्तान की तरफ से कप्तान फातिमा सना ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके। उनके अलावा सादिया इक़बाल ने भी 2 विकेट हासिल किए।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिसा कैप्सी, चार्ली डीन, सारा ग्लेन, लिन्से स्मिथ, एमिली अर्लोट।
पाकिस्तान: मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज़, नतालिया परवेज़, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज़ (विकेटकीपर), रमीन शमीम, डायना बेग, सादिया इकबाल, नाशरा संधू।