इंग्लैंड-आयरलैंड वनडे सीरीज में बनेगा अनोखा रिकॉर्ड, 49 साल के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा !

30 जुलाई,नई दिल्ली। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच गुरुवार (30 जुलाई) को साउथैम्पटन के द रोज बाउल स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का मुकाबला खेला जाएगा। कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप के कारण सीरीज के बाकी दो मुकाबले भी इस स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। तीनों ही मुकाबले बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में होंगे।
वनडे क्रिकेट (पुरुष) के 49 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब इंग्लैंड की सरजमीं पर एक द्विपक्षीय सीरीज के दो से ज्यादा मुकाबले एक ही स्टेडियम में खेले जाएंगे। सीरीज का दूसरा मुकाबला 1 अगस्त और तीसरा और आखिरी 4 अगस्त को खेला जाएगा।
बता दें कि अब तक इंग्लैंड और आयरलैंड की टीम वनडे क्रिकेट में कुल 10 बार टकराई है। जिसमें इंग्लैंड ने 8 और आयरलैंड ने 1 जीत दर्ज की है और एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।