WC 2019: इयोन मोर्गन वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में बनाएंगे वो रिकॉर्ड,जो इंग्लैंड का कोई क्रिकेटर नहीं कर सका
30 मई,(CRICKETNMORE)। मेजबान इंग्लैंड और साउत अफ्रीका के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले जानें वाले मुकाबले के साथ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का शुभारंभ हो जाएगा। दोनों ही टीमें ये मैच जीतकर क्रिकेट के महाकुंभ में विजयी आगाज करना चाहेंगी।
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन इस…
30 मई,(CRICKETNMORE)। मेजबान इंग्लैंड और साउत अफ्रीका के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले जानें वाले मुकाबले के साथ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का शुभारंभ हो जाएगा। दोनों ही टीमें ये मैच जीतकर क्रिकेट के महाकुंभ में विजयी आगाज करना चाहेंगी।
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन इस मैच में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। मोर्गन इंग्लैंड के लिए अपना 200वां वनडे मैच खेलेंगे। अब तक इंग्लैंड के लिए 200 वनडे मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे।
उनके बाद इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कोलिंगवुड हैं,जिन्होंने अपने 10 साल लंबे करियर में 197 वनडे मैच खेले।
बता दें कि साल 2009 से पहले मोर्गन आयरलैंड की टीम का हिस्सा थे। 2006 में आयरलैंड की तरफ से उन्होंने वनडे डेब्यू किया और कुल 23 वनडे मैच खेले। अब कप्तान के तौर पर उन्होंने इंग्लैंड की टीम को वनडे रैकिंग में पहले नंबर पर पहुंचाया है।