20 जून। कप्तान केन विलियम्सन (नाबाद 103) और हरफनमौला खिलाड़ी कोलिन डी ग्रांडहोम (60) के बीच हुई साझेदारी के दम पर बुधवार को एजबेस्टन मैदान पर खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के मैच में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा अपना विजयी क्रम को जारी रखा।
कप्तान केन विलियम्सन के द्वारा खेली गई 103 रन की नाबाद पारी अब वर्ल्ड कप में सबसे यादगार पारियों की सूची में यादगार हो गई है।
केन विलियम्सन को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। आपको बता दें कि इस मैच के दौरान केन विलियम्सन के एक ऐसी घटना घटी जो यादगार रही।
हुआ ये कि जिस वक्त केन विलियम्सन 76 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी साउथ अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर की एक गेंद को खेलने में केन विलियम्सन पूरी तरह से चकमा खा गए और गेंद विकेटकीपर क्विटंन डीकॉक के दस्ताने में कैद हो गई।
आपको बता दें कि इमरान ताहिर की यह गेंद केन विलियम्सन के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के पास गई थी लेकिन विकेटकीपर क्विटंन डीकॉक और गेंदबाजों ने आउट की अपील नहीं कि और ना ही डीआरएस की मांग की।
ऐसे में जब टीवी रिप्ले में इस गेंद को देखा गया तो साफ पता चल रहा था कि गेंद केन विलियम्सन के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के द्स्ताने में कैद हुई थी।
ऐसे में सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा शुरू हो गई कि केन विलियम्सन को खेल भावना दिखाते हुए खुद व खुद पवेलियन की तरफ मुड़ जाना था जैसा कि कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान किया था।
सोशल मीडिया पर हर कोई केन विलियम्सन के ऐसा ना करने पर आलोचना कर रहा है तो कई का मानना है कि केन विलियम्सन ने सही किया क्योंकि अंपायर और खिलाड़ियों ने कोई अपील नहीं की थी।
Kane Williamson being the Captain of NZ team should have set an example and walked off like Virat Kohli who walked off because he felt he nicked even though bowler and keeper did not appeal. Very shameful. SA should have asked for the review as replay showed there was a nick.
— JJ (@JJ04184757) June 20, 2019
No! #Proteas just can't get a break. Tahir finds the edge of Williamson's bat but only he appeals. It's official, the cricket gods hate #SouthAfrica.
— I am an African
Oh, and from his reaction Kane knew he hit it. Pity honesty has no place in professional sport. #NZvSA #CWC19Advertisement