गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच शुक्रवार (26 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम रविवार (28 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मैदान पर ही फाइनल मुकाबला खेलेगी।
गुजरात को पहले क्वालीफायर में चेन्नई के खिलाफ हार मिली थी, वहीं मुंबई एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर दूसरे क्वालीफायर में पहुंची है।
टीमें (संभावित प्लेइंग इलेवन)
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी।
मुंबई इंडियंस: इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल।