विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर वो मुकाम हासिल किया, जो पूरे एशिया में कोई सेलिब्रिटी नहीं कर पाया
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड बना दिया है,लेकिन क्रिकेट के मैदान नहीं बल्कि इंस्टाग्राम पर। कोहली के इंस्टाग्राम पर 250 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। पहल रहले भारतीय हैं जो इंस्टाग्राम पर इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।
सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स एथलीट्स की लिस्ट में कोहली तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मैसी ही हैं। इसके अलावा वह एशिया में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाले सेलेब्रिटी है।
बता दें कि विराट कोहली आईपीएल 2023 के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड पहुंच गए हैं। आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। कोहली ने 14 मैच में 639 रन बनाए थे, जिसमें चार अर्धशतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi