MI के पीयूष चावला के पास महारिकॉर्ड बनाने का मौका, भारत के 2 गेंदबाज ही कर पाए हैं ये कारनामा
मुंबई इंडियंस के स्पिनर पीयूष चावला के पास शुक्रवार (26 मई) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे क्वालीफायर में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
चावला अगर इस मैच में तीन विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट पूरे करने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे। भारत के लिए फिलहाल यह कारनामा सिर्फ युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन ने ही किया है। चहल ने 320 विकेट और अश्विन ने 301 विकेट लिए हैं।
गौरतलब है कि इस सीजन चावला का प्रदर्शन शानदार रहा है। 15 मैच में उन्होंने 21 विकेट लिए हैं और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में फिलहाल तीसरे नंबर पर है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi