IPL Closing Ceremony: 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जिसके लिए चेन्नई सुपर किंग ने क्वालीफाई कर लिया है। वहीं, फाइनल की दूसरी टीम आज तय हो जाएगी। आज गुजरात टाइटन्स और मुम्बिया इंडियन्स के बीच खेले जाने वाले दूसरे क्वालीफायर में जो भी टीम जीतेगी वह सीएसके से फाइनल में भिड़ेगी।
Ahmedabad - You are in for a treat!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2023
Brace yourselves for an iconic evening as King & @NUCLEYA have some power-packed performances in store for you
How excited are you to witness the two in action #TATAIPL | #Final pic.twitter.com/58eBwZAFWh
इस फाइनल मुकाबले से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक भव्य क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। आईपीएल के अधिकारिक ट्विटर हैंडल के मुताबिक किंग और नुक्लेया क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे। ये दोनों रैपर हैं जो फाइनल मुकाबले से पहले दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। शाम 6 बजे से क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत हो जाएगी। वहीं, 7 बजे टॉस किया जाएगा।
आपको बता दें कि इससे पहले आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी भी इसी मैदान पर हुई थी। जिसमें अरिजीत सिंह समेत कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुई थीं।