विकेटकीपर बल्लेबाज जिमी पियर्सन एशेज सीरीज के बीच में जोश इंगलिस के अस्थायी रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया टीम के साछ जुड़ेंगे। एलेक्स कैरी विकेटकीपर के लिए ऑस्ट्रेलिया की पहली पसंद है और इंगलिस को उनके बैकअप के तौर चुना गया है। एजबेस्टन में होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद इंगलिस अपने बच्चे के जन्म के चलते ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे।
क्वीसलैंड के लिए खेलने वाले पियर्सन लॉर्ड्स टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ जुड़ जाएंगे। वहीं इंगलिस बाद में टीम के साथ जुड़ेंगे।
पियर्सन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 34.75 की औसत से 3000 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक शामिल है।
ऑस्ट्रेलिया 7 से 11 जून तक द ओवल स्टेडियम में भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। इसके बाद 16 जून से एशेज सीरीज की शुरूआत होगी, जिसका पांचवां और आखिरी टेस्ट 27 जुलाई से होगा।