WTC Final: 7 जून से 11 जून तक लंदन के द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है। जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच के लिए दोनों टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। भारत के कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड पहुँच चुके है वहीं कुछ आईपीएल के बाद पहुँच जाएंगे।
इसी बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता की इनामी राशि की घोषणा की। डब्ल्यूटीसी की विजेता टीम को 16 लाख अमेरिकी डॉलर यानी 13.23 करोड़ रुपए मिलेंगे। जबकि उपविजेता को 6.61 करोड़ की इनामी राशि मिलेगी। आईसीसी कूल 3.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि की घोषणा की हैं, 9 टीमों में बांटा जाएगा।
बता दे डब्लूटीसी के पिछले सीजन में भी इनामी राशि इतनी ही थी। जिसमें न्यूजीलैंड की टीम चैंपियन बनी थी। वहीं, भारतीय टीम उपविजेता रही थी।