'अगर स्कोर 330-340 होता तो यह एक अलग मैच होता'- भारत से करारी हार के बाद बोले लिटन दास
बांग्लादेश को चटगांव में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के हाथों 227 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत के 409 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में बांग्लादेश की टीम 34 ओवरों में 180 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस करारी…
बांग्लादेश को चटगांव में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के हाथों 227 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत के 409 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में बांग्लादेश की टीम 34 ओवरों में 180 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस करारी हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने अपना बेस्ट दिया और अगर स्कोर 330-340 होता तो यह एक अलग मैच होता।
लिटन ने मैच के बाद कहा, "जिस तरह से ईशान और विराट ने बल्लेबाजी की,वो हम पर भारी पड़ा। ईशान ने जैसे बल्लेबाजी की उन्हें सलाम। हमारे गेंदबाजों ने अपना बेस्ट प्रदर्शन किया लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। अगर स्कोर 330-340 होता तो यह एक अलग मैच होता। वो एक अच्छी टीम है। हमनें अच्छा क्रिकेट खेला, हमने अच्छी क्रिकेट खेली और इससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा।"
बता दें कि बांग्लादेश ने इस सीरीज में भारत को 2-1 से मात दी। बांग्लादेश ने लगातार दूसरी बार भारत को अपनी सरजमीं पर वनडे सीरीज हराई है।