हार्दिक पांड्या ने T20I रैंकिंग में मचाई उथल-पुथल, नंबर 1 ऑलराउंडर बनने के करीब
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार (8 फरवरी) को ताजा T20I रैंकिंग जारी की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑलराउंडर की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबीं को पीछे छोड़ा। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह गेंदबाजों की रैंकिंग में आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले वह 13वें स्थान पर थे।
इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में 63 गेंदों में नाबाद 126 रन की तूफानी पारी खेलने वाले शुभमन गिल बल्लेबाजों की रैंकिंग में 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 6 मैच खेलने वाले गिल के करियर की यह बेस्ट रैंकिंग है। सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi