
17 मार्च, कोलंबो (CRICKETNMORE)। निदास ट्रॉफी के छठे मैच में बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बनानें में सफल रही।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इस मैच में जहां इस टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन मैच देखने को मिला तो वहीं जीत की खुशी में बांग्लेदशी खिलाड़ी इतने उपद्रवी हो गए कि उन्होंने ड्रेसिंग रूम में लगा शीशे का दरवाजा ही तोड़ दिया।
इतना ही नहीं मैच के आखिरी ओवर में कप्तान शाकिब अल हसन ने बदतमीजी दिखाते हुए मैदान पर टी- शर्ट उतारकर आ गए थे।
एसे में अब आईसीसी ने शाकिब अल हसन और बांग्लादेशी खिलाड़ी इनुरुल हसन को तिसारा परेरा से उलझते हुए भी दिखाई दिए थे।
ऐसे में इस मामले में दिग्गज कमेंटेटर हर्ष भोगले ने एक बयान देते हुए कहा है कि इस पूरे प्रकरण में अंपायरों का ज्यादा गलती थी। अंपायरों को ऐसे मौकों पर बेहद ही सतर्कता पूर्ण अंपायरिंग करनी होगी।
इसके अलावा भोगले ने ट्विट कर शाकिब अल हसन को मिली सजा पर भी टिप्पणी की है।
Getting one demerit point and losing 25% of the match fee for what happened yesterday, #BANvsSL, is like getting a pat on the back. I hope Rabada doesn't see what happened. This was as close to a punch-up as you will see. Very mystifying.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 17, 2018