सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: हरियाणा ने मिजोरम को 7 विकेट से दी मात

syed mushtaq ali trophy 2019-20
मुम्बई, 15 नवंबर| हरियाणा ने ने वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी-2019-20 सीजन के छठे राउंड में ग्रुप-डी के एक एकतरफा मुकाबले में मिजोरम को 7 विकेट से हरा दिया।
हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मिजोरम को 20 ओवर में पांच विकेट पर 95 रनों पर सीमित किया। मिजोरम की ओर से तरुवर कोहली ने 26, लालमांगैहा ने 22 और कप्तान केबी पवन ने 32 रन बनाए।
हरियाणा की ओर से हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और जयंत यादव ने एक-एक सफलता हासिल की।
जवाब में हरियाणा की टीम ने चैतन्य बिश्नोई के 45 और हर्षल पटेल के 39 रनों की बदौलत 9.4 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।
मिजोरम की ओर से तीनों विकेट लालरुएजेला ने लिए।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi