पाकिस्तान के खिलाफ गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार अर्धशतक जड़ने वाले श्रीलंका के ओपनिंग बल्लेबाज ओशादा फर्नांडो दूसरी पारी में सस्ते में पवेलियन लौट गए। तीसरे दिन मंगलवार (26 जुलाई) को फर्नांडो ने 24 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 19 रन की पारी खेली।
अपनी इस पारी के दौरान फर्नांडो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के अंदाज में गेंद छोड़ते हुए दिखे, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। बता दें कि स्मिथ के साथी खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन भी ऐसे ही गेंद छोड़ने के लिए मशहूर हैं।
फर्नांडो ने पहली पारी में 70 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए थे।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 378 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 231 रनों पर ऑलआउट हो गई औऱ मेजबान टीम को 147 रनों की बढ़त मिली।
Has Oshada Fernando been drawing inspiration from @stevesmith49 and @marnus3cricket? #SLvPAK | #PAKvSL | #SLvsPAK pic.twitter.com/CptpPifUu8
— Flashscore Cricket Commentators (@FlashCric) July 26, 2022