20 जून। आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में ट्रेंट ब्रिज मैदान पर जारी मैच में बांग्लादेश के सामने 382 रनों की चुनौती रखी है। आस्ट्रेलिया ने वार्नर के शतक के अलावा उस्मान ख्वाजा और एरॉन फिंच के अर्धशतकों के दम पर 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 381 रन बनाए।
आस्ट्रेलिया के लिए वार्नर ने 147 गेंदों पर 14 चौके और पांच छक्कों की मदद से 166 रन बनाए और इस टूर्नामेंट में अभी तक सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने। ख्वाजा ने 72 गेंदों पर 89 रन बनाए।
फिंच ने 51 गेंदों पर 53 रन बनाए जबकि ग्लैन मैक्सवेल ने 10 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की सहायता से 32 रनों की तूफानी पारी खेली।
बांग्लादेश के लिए सौम्य सरकार ने तीन विकेट लिए। मुस्ताफिजुर रहमान को एक सफलता मिली। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।
Highest totals for Australia in ODIs:
— Umang Pabari (@UPStatsman) June 20, 2019
434/4 v South Africa, Johannesburg, 2006
417/6 v Afghanistan, Perth, 2015
381/5 v Bangladesh, Nottingham, 2019*
378/5 v New Zealand, Canberra, 2016
377/6 v South Africa, Basseterre, 2007#AUSvBAN